राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सहिया साथियों लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित


राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सहिया साथियों लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

साहिबगंज : रविवार को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राजमहल और उधवा प्रखंड के सहिया और सहिया साथियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में आगामी एकीकृत रोग खोज पखवाड़ा पर विशेष जोर देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने प्रत्येक सहिया को अपने प्रखंड के हर घर का सर्वेक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई, मुख्यतः एकीकृत रोग खोज पखवाड़ा पर विशेष जोर दिया गया।

मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, जिला सहिया समन्वयक संदीप कुमार, एसटीटी सदानंद यादव, प्रखंड लेखा प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास फ्रांसिस खलको, प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सहिया साथियों लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel