महाराष्ट्र के नंदूरबार आरपीएफ का छापा, रेल डकैती के पुराने मामले का आरोपी धराया
साहिबगंज : महाराष्ट्र के नंदुरबार में रेल डकैती के एक पुराने मामले का आरोपी शहर के रसूलपुर दहला से धराया है। महाराष्ट्र के नंदूरबार आरपीएफ की टीम ने शहर के रसूलपुर दहला निवासी विक्की उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। विक्की करीब 10 साल से फरार था और उस पर रेल डकैती का आरोप था।
नंदुरबार आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अमित यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विक्की को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ की टीम आरोपी को नंदुरबार लेकर रवाना हो गई है, अब उसे महाराष्ट्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह कार्रवाई नंदूरबार आरपीएफ और साहिबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने की। विक्की की गिरफ्तारी से रेल डकैती के मामले में एक बड़ी सफलता मिली। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस पिछले कुछ दिनों से नगर थाना क्षेत्र के एक होटल में गुप्त रूप से रहकर विक्की का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही थी,
जैसे ही लोकेशन ट्रेस हुआ, नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के सहयोग से पुलिस ने विक्की को गिरफ्तार कर लिया।

0 Response to "महाराष्ट्र के नंदूरबार आरपीएफ का छापा, रेल डकैती के पुराने मामले का आरोपी धराया"
Post a Comment