नगर पंचायत बरहरवा अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा
नगर पंचायत बरहरवा अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, सफाई व्यवस्था एवं जाम की समस्या पर दिए सख्त निर्देश
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर पंचायत, बरहरवा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, आवास निर्माण कार्यों तथा जनसेवा से संबंधित प्रमाणपत्र निर्गत की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर पंचायत पदाधिकारी को प्रतिदिन दो वार्डों का नियमित भ्रमण करने का निर्देश दिया, ताकि वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय निरीक्षण से समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित होगा।
उपायुक्त ने विशेष रूप से बरहरवा प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप जमा कचरे को एक सप्ताह के अंदर हटाने के निर्देश दिए तथा स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। साथ ही बरहरवा स्टेशन चौक पर हो रही जाम की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर जाम की समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु चौकीदारों की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों की प्रगति, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गत से संबंधित विषयों पर भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित करना नगर प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में नगर प्रशासक दीपक कुमार एवं नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम देव सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "नगर पंचायत बरहरवा अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा"
Post a Comment