कारा एवं न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीसी एवं एसपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


कारा एवं न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीसी एवं एसपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में कारा एवं न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था तथा जिला सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य जिला अंतर्गत कारा एवं न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाना था।

बैठक में उपायुक्त द्वारा साहिबगंज मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कारा परिसर में स्थापित CCTV कैमरों की स्थिति की जानकारी ली तथा खराब पड़े कैमरों को यथाशीघ्र मरम्मत कर चालू कराने का निर्देश दिया।   

उपायुक्त ने कहा कि कारा सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कारा के मुख्य द्वार को प्रोटोकॉल के अनुरूप खोला और बंद किया जाए, जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।

उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक 15 दिनों में एक बार कारा का निरीक्षण करें तथा निरीक्षण प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के माध्यम से कारा की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कारा एवं न्यायालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती, CCTV निगरानी, तथा गश्ती प्रणाली को और प्रभावी बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सुरक्षा कर्मियों एवं अंगरक्षकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,

ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में वे त्वरित और समुचित कार्रवाई करने में सक्षम हों। उपायुक्त ने कहा कि जिला के समस्त पदाधिकारियों के अंगरक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने की समुचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पेशेवर एवं सुदृढ़ बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल उपकरणों या बल की संख्या से नहीं, बल्कि सतर्कता, समन्वय और समय पर कार्रवाई से सुनिश्चित होती है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सुरक्षा उपायों की प्रगति की जानकारी दी तथा भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र के बीच समन्वय बनाए रखते हुए जिला में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द,

जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा, कारा अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का समापन उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ किया गया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "कारा एवं न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीसी एवं एसपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel