मांगों के समर्थन में नगर परिषद कर्मियों ने दिया धरना, आज प्रशासक को मांग पत्र सौंपेगा शिष्टमंडल
साहिबगंज : नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को बैठक के उपरांत परिषद परिसर में धरना दिया। उनकी मांग है कि सेवानिवृत कर्मियों को समान काम का समान वेतन और समय पर वेतन दिया जाए। धरना का नेतृत्व सफाई समिति के अध्यक्ष शिव कुमार हरि कर रहे थे।
इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह के विरुद्ध नारेबाजी भी की। उल्लेखनीय है कि परिषद के सफाई कर्मी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि सेवानिवृत कर्मियों को 5 हजार से ज्यादा पेंशन मिले, वेतन का आधा सेवानिवृति के बाद पेंशन दिया जाए तथा समान काम का समान वेतन समय पर दिया जाए।
मुख्य अतिथि सह झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के महामंत्री अनूपलाल हरि ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों के समर्थन में बुधवार को एक शिष्टमंडल नगर परिषद प्रशासक को एक मांग पत्र सौंपेगा। मांग पूर्ण नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।
मौके पर सेवानिवृत कर्मी कार्यालय कर्मी, सफाई कर्मी पार्वती, फागुनी, लीला, पंचू हरि, गुलाम रसूल, अशोक हरि, प्रकाश हरि, अनिल हरि, अमरनाथ यादव, भोला पासवान, विक्की हरि समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

0 Response to "मांगों के समर्थन में नगर परिषद कर्मियों ने दिया धरना, आज प्रशासक को मांग पत्र सौंपेगा शिष्टमंडल"
Post a Comment