बिहार चुनाव को लेकर गंगा नदी में पुलिस गश्त तेज, एक दिन के लिए नाव सेवा बंद, दूध कारोबार पर असर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को गंगा नदी थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई।
रामपुर दियारा, गदाई दियारा, टोपरा, हाजीपुर और बाबूपुर सहित कई दियारा क्षेत्रों के निकट भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
गंगा नदी थाना की पुलिस ने दो गश्ती नौकाओं के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि बिना किसी उचित कारण के पानी के रास्ते झारखंड या बिहार की सीमा पार न करें।
🚤 नाव सेवा बंद, आम जनजीवन प्रभावित
उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले के मनिहारी और आसपास के क्षेत्रों में गंगा नदी ही प्रमुख आवागमन का साधन है, जहाँ लोग नाव या स्टीमर के जरिए आवाजाही करते हैं। नाव सेवा बंद रहने से दियारा क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में कठिनाई हुई और दूध व्यापारियों को दूध ढोने में परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे दूध कारोबार प्रभावित हुआ।
🔒 सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

0 Response to "बिहार चुनाव को लेकर गंगा नदी में पुलिस गश्त तेज, एक दिन के लिए नाव सेवा बंद, दूध कारोबार पर असर"
Post a Comment