सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली सद्भावना यात्रा, 1.5 किलीमीटर तक उमड़ा जनता का सैलाब
साहिबगंज : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शहर के मुक्तेश्वरधाम नमामि गंगे घाट से 1.5 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा सद्भावना यात्रा निकाली गई। यूनिटी मार्च को डीडीसी सतीश चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सद्भावना यात्रा में युवा वर्ग हाथों में तिरंगा झंडा थामे एक भारत आत्मनिर्भर भारत, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जय और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहर भ्रमण किया। यूनिटी मार्च गंगा घाट से निकलकर बड़तल्ला, कुलीपाड़ा, स्टेशन रोड, पटेल चौक,
स्वामी विवेकानंद चौक, गांधी चौक, नॉर्थ कॉलोनी होते हुए मुक्तेश्वरधाम नमामि गंगे घाट में समाप्त हुई। यूनिटी मार्च के क्रम में पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा सहित महापुरुषों की प्रतिमा पर अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर नमन किया। गंगा घाट में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई अन्य कार्यक्रम भी हुए, जिसमें सैकड़ो युवा वर्ग शामिल रहे।

0 Response to "सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली सद्भावना यात्रा, 1.5 किलीमीटर तक उमड़ा जनता का सैलाब"
Post a Comment