रांची में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव 8 नये मामलों, 6 साल की बच्ची भी हुई संक्रमित...
Apr 26, 2020
Edit
शनिवार 25 अप्रैल को राज्य से आठ नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई, इनमें से चार मामले रांची के हॉटस्पॉट इलाका हिंदपीढ़ी से आये हैं जबकि रांची के ही कांटा टोली से एक मामला मिला है.
देर रात रांची के हिंदपीढ़ी से एक छोटी बच्ची के कोरोना संक्रमित होने का मामला प्रकाश में आया है, बच्ची 6 साल की है इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 67 हो गयी है, अबतक 13 मरीजों ने कोरोना से ठीक हुए एवं तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
रांची वाले केस में कोरोना पॉजिटिव मामलों में दो रांची के मेन रोड स्थित पंजाब स्वीट के पीछे हैदरी अपार्टमेंट से, हिंदपीढ़ी से दो और कांटाटोली से एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है, झारखंड में आज तक कुल एक्टिव मामले 51 हैं.
शनिवार 25 अप्रैल को बोकारो से कोरोना संक्रमण को मात देने वाले चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, पूर्व में ठीक होने वालों में रांची से पांच, हजारीबाग से दो और सिमडेगा से एक मरीज है. झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मलयेशियाई महिला ने भी कोरोना से जंग जीत ली है.
उसे कोविड-19 वार्ड से निकालकर खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. झारखंड में शनिवार को दोपहर तक 78 मरीजों की जांच रिपोर्ट आयी, जिनमें से 74 नेगेटिव पाये गये, जबकि चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
यहाँ देखिये झारखण्ड में कोरोना के आज के अपडेट.
भारत में कोरोना वायरस की कुल संख्या 26,283 हो गई है, इसमें 19,519 सक्रिय मामले. 5,939 ठीक हुवे और 825 मौतें शामिल हैं.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.