गोड्डा–टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को साहिबगंज – बरहरवा होकर चलाने की मांग
साहिबगंज : शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने स्टेशन परिसर में मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता से मुलाकात कर जिले की रेल समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन संख्या 18186 गोड्डा–टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को सप्ताह में कम से कम दो दिन साहिबगंज–बरहरवा रेलखंड होकर चलाने की मांग रखी।
बोदी सिन्हा ने कहा कि यदि यह ट्रेन कहलगांव, पीरपैंती, मिर्जाचौकी, साहिबगंज, तीनपहाड़ और बरहरवा होकर संचालित होती है तो इस रेलखंड के यात्रियों, व्यापारियों और छात्रों को धनबाद एवं टाटानगर आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में साहिबगंज, पाकुड़ और बरहरवा रेलखंड से टाटानगर के लिए कोई सीधी ट्रेन सुविधा नहीं है, जिसके कारण लोगों को बार-बार रूट बदलकर यात्रा करनी पड़ती है और समय व पैसे दोनों की बर्बादी होती है।
समाजसेवी ने डीआरएम से इस मांग पर सकारात्मक विचार करने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिल सके।

Agla vidhayak bodi ji ko hona chahiye...jo hamesha sahibganj ke vikas me aage aa kar paryas karte hain...jab ki 10 saal ka vidhayak anant ojha ko ramanand sah se hi fursat nahi mila...main bodi sinha ka samarthan karta hoon...aur koun koun chahte hain ki bodi sinha vidhayak bane...
ReplyDelete