झारखंड: हाइवा और टैंकर की हुई सामने से टक्कर, मौके पर एक की मौत
झारखंड: गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह के पास शुक्रवार सुबह टैंकर और हाइवा की सीधी टक्कर होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार हादसा के कारण टैंकर चालक की मौके पर मौत हो गई है.
मृतक की पहचान 33 साल के कृष्णा यादव के रूप में हुई है. ड्राइवर गिरिडीह, सरिया के धोवारी गांव का रहने वाला बताया गया है. खबर लिखने तक हाइवा चालक की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.
0 Response to "झारखंड: हाइवा और टैंकर की हुई सामने से टक्कर, मौके पर एक की मौत"
Post a Comment