कोरोना जंग के लीडर्स में नंबर वन पर नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप 8 नंबर पर...
Apr 22, 2020
Edit
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गए भारत में कोरोना के खिलाफ प्रयासों को लेकर सूचि में नाम सबसे टॉप पर है, दरअसल अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलीजेंस कंपनी Morning Consult Political Intelligence ने एक रेटिंग जारी की है।
यह रेटिंग कोरोना की वैश्विक समस्या के बीच दुनियाभर के नेताओं के काम करने की क्षमता और उनपर लोगों के भरोसे को ध्यान में रखकर जारी की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस रेटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 68 अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के बाकी सभी नेताओं से ऊपर रखा गया है।
जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को माइनस 3 Approval रेटिंग प्वॉइंट्स मिले हैं, सूत्रों की माने तो इस रेटिंग के लिए 1 जनवरी 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक, दुनिया के दूसरे नेताओं से संबंधित सवाल पूछे गए।
और हर रोज औसतन 447 इंटरव्यूज़ लिए गए। 1 जनवरी 2020 को नरेंद्र मोदी का अप्रूवल रेटिंग प्वॉइंट 62 था। जबकि 14 अप्रैल आते आते ये 68 हो गया।
इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के ख़िलाफ युद्ध में मोदी वर्ल्ड लीडर बनकर उभरे हैं।
सूचि के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी +68, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर +36 , ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन +35,ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन +26,कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो +21,जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल +16, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो +8, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप -3, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों -21, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे -33 शामिल है।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.