साहिबगंज हटिया सब्जी मण्डी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन




साहिबगंज : गोड़ाबाड़ी हटिया में लगे सब्जी मण्डी में प्रतिदिन सोशल डिस्टेंस का पालन नही हो पा रहा है. शहर का मुख्य सब्जी मण्डी है,

इसलिए प्रतिदिन दुकानदारो व ग्राहकों व थोक दुकानदारो की भीड़ लगती है. ए

अकेला जेएसआई और दण्डाधिकारी और कुछ नगर परिषद टैक्स कलेक्टर* के भरोशे सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाता है.

एक भी पुलिस फ़ोर्स या होम गार्ड जवान अब तक गोड़ाबाड़ी हटिया कैम्पस के लिए नही दिया गया है. जिससे सोशल डिस्टेसन का पालन कराने में अधिकारी व कर्मी अब तक विफल साबित हो रहे है.

आज सुबह 08 बजे की ये भीड़ गोड़ाबाड़ी हटिया कैम्पस स्तिथ सब्जी मण्डी की है, जिसमे एक जेएसआई अकेले सोशल डिस्टेसन का पाठ पढ़ाता दिख रहा है.

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel