सख्त हुई झारखंड पुलिस, सड़क पर गाड़ी देखते ही जब्त करने का आदेश, लाइसेंस भी होगा रद्द


सख्त हुई झारखंड पुलिस, सड़क पर गाड़ी देखते ही जब्त करने का आदेश, लाइसेंस भी होगा रद्द



















Updateed 15 Apr 2020, 12:46 AM
3 मई तक के लॉकडाउन में पुलिस और सख्ती से अपना काम करेगी, सड़कों पर बेवजह वाहन निकालने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने, गाड़ी जब्त करने और लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी, कोरोना संक्रमित जिले को तीन जोन में बांट कर होगी पुलिस की विशेष तैनाती

झारखंड पुलिस कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने और लॉकडाउन के अवधि विस्तार को देखते हुए नई योजना बनाई है, जिस योजना के तहत प्रदेशभर में पुलिस की तैनाती होगी। योजना के तहत पुलिस जिले या शहर को तीन जोन ग्रीन, ऑरेंज और रेड में बांटेगा।

अभी पुलिस शहर या जिले को जोन में बांट कर ड्यूटी नहीं दे रही है, मगर पुलिस की नई योजना के तहत जहां कोरोना का कोई मामला नहीं है, इसे ग्रीन जोन माना जाएगा, इसके साथ जहां अधिक मामले हैं, जैसे रांची में हिंदपीढी, ऐसे क्षेत्र को रेड जोन के तहत रखा जाएगा।

बाकी जिले या शहर जहां कम मामले सामने आए हैं, वे ऑरेंज जोन के तहत आएंगे, जोन के तहत ही 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में पुलिस ने ड्यूटी दी। मगर अब जोन को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए निर्धारित किया जाएगा।

3 मई तक के लॉकडाउन में पुलिस और सख्ती से अपना काम करेगी। सड़कों पर बेवजह वाहन निकालने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने, गाड़ी जब्त करने और लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी, जो अभी नहीं हो रहा था। मगर अब पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर ऑन स्पाट कार्रवाई करेगी।

वहीं एक जोन से दूसरे जोन में लोगों को आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी।

रेड जोन : जिन जिलों में सबसे ज्यादा केस व हॉट स्पॉट होंगे। यहां कोई गतिविधि नहीं होगी।

ऑरेंज जोन : जहां कुछ ही केस मिले और पॉजिटिव मामले नहीं बढ़ेे। इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों की राय के बाद गतिविधि शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

ग्रीन जोन : जहां एक भी केस नहीं। इन क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाते हुए काम काज किए जा सकेंगे।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel