Fake Alert ES - 2: क्या तब्लीग़ी जमात के मुखिया मौलाना साद ने पीएम-केयर्स में 1 करोड़ रुपये दान किए ?




Updated: 10 Apr 2020, 9:39 PM
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारन कई राज्य सरकारें अपने राज्य के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की बातकह रही है. लेकिन आइसे में जो चीज़ लोगों तक सबसे आसानी से पहुंच रही है वो है फ़ेक और अप्रमाणिक न्यूज.

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अंग्रेज़ी अख़बार की तस्वीर ख़ूब शेयर की जा रही है, ख़बर में दावा है कि तब्लीग़ी जमात के मुखिया मौलवी मोहम्मद साद ने 28 मार्च को पीएम-केयर्स फ़ंड में 1 करोड़ रुपये का दान दिया.

साथ ही दावा किया गया है कि ''उनसे पूछा गया कि आपने ये बात सबको क्यों नही बताई तो उन्होंने जवाब दिया कि- इस्लाम दान के दिखावे की इजाज़त नही देता, बीते महीने जब उन पर मरकज़ के धार्मिक आयोजन के कारण कोविड-19 के संक्रमण के मामले के आरोप लगे तो उनका नाम सुर्ख़ियों में है.

जिस अख़बार की तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है उसमें 30 मार्च, 2020 है, बीबीसी ने अख़बार की तस्वीर में लिखी अन्य हेडलाइन के की-वर्ड से सर्च किया. ऐसा करते हुए बीबीसी के ही एक पुराने नॉर्दन आयरलैंड के अख़बारों की समीक्षा वाला आर्टिकल सामने आया.

आर्टिकल में नॉर्दन आयरलैंड के अख़बार 'न्यूज़ लेटर' के पहले पन्ने की तस्वीर थी. इसमें वही खबरें थीं जो मौलवी साद के दावे के साथ शेयर की जा रहे अख़बार की फोटो में भी दिख रही थीं. लेकिन इसकी पहली तस्वीर को फोटोशोप करके बदल दी गई.

जो मौलवी साद की तस्वीर के साथ ये दावा है कि उन्होंने पीएम-केयर्स में 1 करोड़ की राशि दान की है, दरअसल वहां ब्रिटेन की महारानी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तस्वीर थी. ये 6 जून, 2019 की तारीख़ का पुरानी अख़बार की है.


अमरीकी राष्ट्रपति पिछले साल जून में ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वीतीय के साथ द्वीतीय विश्व युद्ध के सबसे महत्वपूर्ण सैन्य अभियान 'डी-डे' की 75वीं वर्षगांठ समारोह में शिरकत की थी. इसे ज़्यादातर अख़बारों के पहले पन्ने पर प्रकाशित किया गया . जिसे भारत में इस पुरानी तस्वीर को एडिट करके मौलवी साद के पीएम केयर्स में सहयोग देने का दावा किया जा रहा है.

इस मॉर्फत तस्वीर पर आसानी से यक़ीन किया जा सके इसके लिए इसमें दो और ख़बरें बदली गई हैं. असली अख़बार के दाईं ओर ब्रिटिश एथीलीट ग्रेग रेदरफ़ोर्ड के इंटरव्यू को हटाकर अज़ीम प्रेमजी के कोविड-19 से निपटने के लिए दी गई सहयोग राशि की ख़बर लगा दी गई. साथ ही टोरी नेता की एक अन्य ख़बर को हटा कर स्पेन में कोरोना के क़हर की एक हेडलाइन लगा दी गई है.

सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को एक कम्यूनल एंगल के साथ पेश किया जा रहा है. धार्मिक आस्था को टार्गेट करते हुए कई पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं, बीबीसी ने अपनी पड़ताल में बताया कि अख़बार की तस्वीर के साथ मौलवी साद के पीएम-केयर्स में एक करोड़ का योगदान देने का ये दावा पूरी तरह झूठा है.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel