साहिबगंज में फिर 1 मर्डर, गोली मारकर की गई हत्या.
May 6, 2020
Edit
साहिबगंज: स्टेडियम रोड के पास इमली टोला के रहने वाले राजू मंडल का पुरानी साहिबगंज के दियारा से शव मिला है. पिछले सोमवार से घर से गुमशुदा था राजू मंडल, नगर थाना में अपहरण होने के आशंका में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार...
पुलिस के अनुसार घटना के दिन धर्मेन्द्र कुमार जो मृतक के करीबी थे वे अन्य अभियुक्तों के साथ लड़ाई हुई थी और मृतक राजू काफी गुस्से में दिख रहा था, इस लड़ाई को लेकर जिससे लड़ाई हुई थी उसे डर था के मृतक राजू नुकसान पंहुचा सकता है.
इसलिए जिन लोगों से लड़ाई हुई वे लोग ने मिलकर राजू मंडल का अपहरण किया और पुरानी साहिबगंज में ले जाकर गोली मार कर हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए गंगा में बहाने की कोशिश की. पुलिस ने कुंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके साथ देने वाले 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है, सभी झरना कॉलोनी निवासी है.
साथ ही आरोपियों के पास से देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस वे अन्य सामग्री बरामद क्या गया है, मृतक के पिता गणेश मंडल ने बताया के राजू मंडल ज़मीन खरीद बिक्री का कार्य करता था, कुछ दिन पहले 4 लोगों ने उन्हें मारने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन में न रहकर खुलेआम घुम रहे...