14 दिन के क्वारंटाइन में 25 दिन रखने पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, महिला कॉलेज साहिबगंज



साहिबगंज: साहिबगंज महिला कॉलेज में आज दोपहर प्रवासी मजदूरों ने आन्दोलन करना सुरु कर दिया, लोगों के बिना कोरोना टेस्ट के परिणाम आये बहार जाने की मांग करने लगे, दरअसल लोगों से बात करने पर पता चला के 14 दिन का क्वारंटाइन कह कर कोई 16 दिन कोई 15 दिन यहाँ तक के 25 दिन से लोगों रखा हुआ है.

प्रवासी मजदूरों की मने तो न यहाँ खाने की वैवस्था अच्छी है न ही रहने की, सुबह के नास्ता में मुढ़ी और चना का घुघनी दिया जाता है और दुपहर में चावल दाल और सब्जी, न सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है, खाने के लिए बिना दुरी के लाइन लगाया जा रहा है और न ही टाइम पे रिपोर्ट मिल रही है.


लास्ट सैंपल कोरोना के जाँच के लिए 22 मई को लिया गया, सैंपल लेने के लिए आये डॉक्टर से बात करने पर बताया गया के परिणाम 1 सप्ताह के उपरान्त आएगा क्यूँ के सैंपल जाँच के लिए धनबाद भेजा जाता है जबकि साहिबगंज में जाँच की वैवस्था स्टार्ट हो चूका है, डॉक्टरों ने बताना साहिबगंज में सिर्फ महिलाओ और बच्चों का ही जाँच किया जा रहा है पुरुषों का सैंपल धनबाद भेजा जा रही है.

also Read: साहिबगंज में जल्द दस्तक दे सकता है कोरोना :सूत्र

महिला कॉलेज में 16 दिन बिता चुके धर्म वीर ने अपने बारे में बताते हुवे गमगीन होते हुवे कहा के मेरे घर में छोटे बच्चे है जो उनका इंतज़ार कर रहे है, उन्हों ने बताया के घर में काम करने वाले वो अकेले पुरुष है जो काम के लिए बहार गये थे पर अब कोरोना के बढ़ते महामारी को देखते हुवे घर वापस जाने के लिए आये थे पर कोरोना के रोक धाम के लिए क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया परन्तु 16 दिन के बाद भी नही छोड़ा जा रहा है.

जिसके कारन मजदूरों ने सामान तैयार कर मेन गेट के पास घर जाने को गुहार लगाई, यहाँ के अधिकारीयों ने समझाने की कोशिश की पर मामला बढ़ता देख अधिकारीयों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, पुलिस के आने के बाद 2 दिन का टाइम लेकर सांत कराया, थोड़ी देर बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज प्रतिमा कुमारी ने भी आकर मामले की जानकारी ली.



साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel