क्वारंटाइन केंद्र में तोड़फोड़ के मामले में तीन मजदूरों को भेजा जेल
May 14, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: मोहनपुर पंचायत के लालबथान स्थित आईटीआई छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में बीते बुधवार को प्रवासी मजदूरों द्वारा जमकर तोड़फोड़ मामले में राधानगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए तीन प्रवासी मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि क्वारंटाइन केंद्र में पंजाब के जालंधर के 210 प्रवासी मजदूरों को रखा गया था। व्यवस्था में कमी को लेकर कुछ प्रवासी मजदूरों ने क्वारंटाइन केंद्र के शौचालय का नल, ग्रिल व खिड़की का शीशा तोड़ दिया था।
घटना की सूचना पाकर राधानगर थाना के अवर निरीक्षक प्रणीत पटेल व अमन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे। तभी कुछ मजदूरों ने पुलिस पर पथराव भी किया।केंद्र के प्रभारी विजय कुमार चौधरी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई।
इस सम्बंध में प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि बुधवार को पंजाब के जालंधर से आए 210 प्रवासी मजदूरों को केंद्र में रखा गया था।तभी अचानक केंद्र में प्रवासी मजदूरों ने जमकर तोड़फोड़ किया। इसके बाद सभी मजदूर बाहर आ गए।वही घटना की सूचना मिलने के बाद राधानगर थाना पुलिस के अवर निरिक्षक प्रणीत पटेल व अमन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझाने की कोशिश करने लगे तभी मजदूरों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।जिससे प्रणीत पटेल व अमन कुमार को हल्की चोटे आयी है।
घटना की जानकारी पर राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार को पुलिस बल के साथ केंद्र भेजा गया।लगभग चार बजे एसडीओ कर्ण सत्यार्थी,एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो,बीडीओ राजेश एक्का,कार्यपालक अधिकारी कृष्ण मुरारी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
इसके बाद मजदूरों से बातचीत शुरू की।इसी बीच कुसमा निवासी तलाबाबू टुडू 25,मेहन्दीपुर निवासी संजय मुर्मू 23 व लालबथान निवासी जोना हांसदा 20 राजमहल थाना प्रभारी से उलझ गए। और हाथापाई करने के बाद वर्दी भी फट गई।मामले को लेकर राधानगर थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.