बाहर से आये मजदूरों को हटिया रेलवे स्टेशन से बसों में घर भेजा गया...
May 2, 2020
Edit
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फसे झारखण्ड राज्य के प्रवासी व्यक्तियों/मजदूरों को सिकंदराबाद से हटिया, रेल गाड़ी के माध्यम से लाया गया। यह सभी दिनांक 01.05.2020 को रात्रि 11 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे।
उपायुक्त, श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वापस लौटे प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों में चतरा जिले के विभिन्न प्रखण्डों के भी कुल 33 प्रवासी मजदूर/व्यक्ति है। जिनके आने की सूचना मिलते हीं जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हटिया रेलवे स्टेशन से दो बसों के माध्यम से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लाया गया।
साथ हीं प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को ससम्मान रिसिव करने, सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई। जिससे आने वाले प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
चतरा पहुंचने पर उपायुक्त की उपस्थिति में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्क्रीनिंग कराया गया, स्क्रीनिंग में सभी सामान्य पाए गए।
जिसके पश्चात उन्हें मास्क एवं राहत सामग्री दी गई। उपायुक्त के आदेशनुसार संबंधित पदाधिकारियों द्वारा वापस लौटे प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को उन्हें अपने घर तक छोड़ा गया एवं होम क्वारंटाइन का मुहर लगाकर सभी को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए।
'कोरोना वायरस' संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने हेतु उक्त मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये