सांप काटने से बच्चे की मोत, राजमहल की घटना...
May 9, 2020
Edit
मंगलहाट । राजमहल थाना क्षेत्र के टेकबथान गांव के निवासी फूलचंद मंडल के इकलौते पुत्र विभीषण मंडल (10 वर्ष) को सांप के काटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बीते दिन गुरुवार दोपहर में विभीषण मंडल घर से 100 मीटर दूर खेत में अपने पिता को खाना पहुंचाने जा रहे थे
जाने के क्रम में खाना रास्ते में ही गिर गया दोबारा खाना ले जाने के दरमियान विभीषण मंडल को रास्ते में ही एक जहरीले सांप ने काट लिया। उधर बच्चे की चीख सुनकर ग्रामीण व परिजन आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जाने के बजाए।
यह भी पढ़ें: झारखंड में 12 महिनों के लिए पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबंध
लोग अंधविश्वास पर झाड़-फूंक घंटों भर कराते रहें। पहले अपने गांव में फिर उधवा के एक गांव में इस तरह भाग दौड़ में बच्चे की हालत पूरी तरह बिगड़ गया। परिजन व ग्रामीण समझ गए कि बच्चे अब दुनिया में नहीं रहा , फिर भी परिजन बच्चे की जीवित की आस में शुक्रवार को तीनपहाड़ से एक और ओझा को बुला कर झाड़-फूंक कराया यानी बच्चे की सांप काटने से लेकर दो दिनों तक एक से बढ़कर एक ओझा गुनी के पास झाड़-फूंक कराते कराते बच्चे की जान चली गई.
लेकिन ओझा गुनी ने बच्चे को जीवित नहीं कर सके। झाड़-फूंक न कराकर डॉक्टरों के पास इलाज कराने जाते तब तक बच्चे की जान चली गई थी। आज भी कई क्षेत्र अंधविश्वास में ही जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महाराजपुर में बिना अनुमती दुकान खोलने पर किया गया सील
उधर गांव में एक यह भी चर्चा था कि अगर समय रहते बच्चे को डॉक्टर के पास इलाज कराने जाते तो शायद बच्चे जीवित हो जाते, उधर गांव में बच्चे की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में मातम सन्नाटा पसरा । बच्चे की मां बार-बार रोते-रोते मूर्छित हो रहे थे।
उधर दुख प्रकट करते हुए जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश मंडल ने बताया कि आज के युग में अंधविश्वास पर विश्वास रखना दुर्भाग्यपूर्ण है यह समाज के लिए ठीक नहीं है ऐसी घटना किसी के साथ घटती है तो तुरंत डॉक्टरों से ही इलाज कराने की जरूरत है
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.