अगले पांच दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश व तेज हवा के साथ वज्रपात भी



मौसम विभाग की चेतावनी: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. अगले चार दिनों तक राज्य के कई इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और मेघ गर्जन के साथ कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.

यह भी पढ़ें: यहाँ देखिये झारखण्ड के किन राज्यों में कितना छुट...

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक बारिश होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भरोसा करें तो यह सिलसिला 4 मई से 9 मई तक चलता रहेगा. झारखंड के अलग-अलग हिस्‍सों में 4 मई से लगभग रोज तेज हवाएं, आंधी, वज्रपात और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना बनी हुई.

पहले भी मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी किया था और कहा था कि आने वाले दिनों में मौसम खराब रहेगा. विभाग ने कहा था कि रांची गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो और धनबाद, साहिबगंज समेत कई अन्य जिलों में मौसम बदलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: कोरोना शूरवीरों को सरहद के शूरवीरों का सलाम...

इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी, मेघ-गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वज्रपात भी हो सकता है.30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि झारखंड में अगले 3-4 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. 4 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना जतायी गई है।

एक नया पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी उत्तर भारत में आ रहा है. यह सिस्टम उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर पहुंच गया है. जिससे एक दिन के अंतराल के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

मौसम में यह नया बदलाव एक नये पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने और इसके आगे बढ़ते हुए देश के उत्तरी राज्यों में आने की वजह से होगा. वहीं मौसम विभाग ने बिहार और झारखंड के कई जिलों में अगले तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा.

यह भी पढ़ें: तैयार हुआ ऑनलाइन पढ़ाई केंद्र,गिरिडीह...

रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. जिले में 4 मई को आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये

Related News

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel