फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने की हत्या...
Jun 28, 2020
Edit
फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने की हत्या
सुबह ग्रामीणों ने लाश को देख बोरियो थाना को सूचना दी, थाना प्रभारी सहित पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे गये है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों को फिरौती की रकम नही मिलने और पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण हत्या हुआ है।
मामले कि जांच पुलिस क्र रही है। कल शनिवार को अरुण साह को खोजने के क्रम में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग किया था।जिससे थाना प्रभारी और एएसआई घायल हुए हैं।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें