मजहरटोला वे चैतीदुर्गा काँटेन्मेंट ज़ोन का निरीक्षण।
Jun 27, 2020
Edit
अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल द्वारा काँटेन्मेंट ज़ोन का निरीक्षण।
साहिबगंज: ज्ञात हो मज़हर टोला साहिबगंज, चैतीदुर्गा स्थान एवं सकरोगढ़ से एक एक व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया है । तथा उन सभी को विशेष covid-19 अस्पताल राजमहल शिफ़्ट कर दिया गया है।
इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री सत्यार्थी ने तीनों क्षेत्र जहां काँटेन्मेंट तथा बफ़र ज़ोन बनाया गया है उन जगहों का भ्रमण कर वहां विधि व्यवस्था, एवं क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया।
इस क्रम में उन्होंने नगर परिषद को तीनों जगहों के सड़क, सामुदायिक भवन, घरों, स्कूल, निजी सरकारी संस्थान, कार्यालय नालियों एवं जहां कचड़ा जमने की संभावना हो आदि में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा किटनाशक फॉगिंग करने का निर्देश दिया।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें