साहिबगंज में आज 13 नए कोरोना की पुष्टि, साथ ही 3 ठीक...
Jul 17, 2020
Edit
साहिबगंज में आज 13 नए कोरोना की पुष्टि, साथ ही 3 ठीक
साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 13 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें' 11 पुरुष तथा 2 महिलाएं सामिल हैं.
2 व्यक्ति साहिबगंज चौधरी कॉलोनी से जिनकी उम्र 33 एवं 31 वर्ष है वे पुरानी साहिबगंज से 3 पुरुष तथा एक महिला तीनों पुरुषों की आयु क्रमशः 18, 22, 48 वर्ष तथा महिला की उम्र 41 वर्ष है.
साथ ही आर.पी.एफ साहिबगंज से एक पुरुष उम्र 27 वर्ष, कृष्णानगर साहिबगंज से 1 पुरुष उम्र 31 वर्ष, झरना कॉलोनी से 1 पुरुष उम्र 33 वर्ष, केलाबाड़ी से एक पुरुष उम्र 25 वर्ष, रेलवे कॉलोनी से 1 पुरुष उम्र 36 वर्ष, एवं पियारपुर उधवा से एक महिला जिनकी उम्र 62 वर्ष है सभी covid-19 जांच के दौरान पॉजिटिव आया हैं।
इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को कोविड केअर अस्पताल राजमहल में भर्ती किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।
साहिबगंज जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 45 सक्रिय हैं वे 21 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। तथा 2 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। जिले में अभी तक कुल 68 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
अच्वछी बात ये है कि आज राजमहल विशेष कोविड अस्पताल से 3 लोगों को स्वस्थ्य कर घर वापस भेजा गया है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.