बिजली आपूर्ति में भारी कटौती से परेशान है साहिबगंज की जनता


बिजली आपूर्ति में भारी कटौती से परेशान है साहिबगंज की जनता

साहिबगंज: साहिबगंज जिले में अक्सर बिजली कटौती की परेशानी से जिलेवासियों को गुजरना पड़ा है। कई सरकारें आई और गई लेकिन शायद इस परेशानी का कोई हल किसी के पास नहीं है या किसी ने इसका हल निकलने का प्रयास नहीं किया।

कुछ यही हाल साहिबगंज का आज भी है। बड़े-बड़े वादे  किए गए थे। स्मार्ट सिटी बनाने वाला थे ? सड़कें चौड़ी करने की बात थी? साहब ख्वाब दिख कर यूं बीच रास्ते में लाकर क्यों हर कार्य से मुंह मोड़ लिए अपने ? स्मार्ट सिटी के बहाने कितने जेब में भरने वाले हो आप ? रास्ते चौड़े तो हो नहीं रहे गड्ढे जरूर बन रहे है उसमे! कभी अपने हवाई जहाज से उतर कर रोड पर भी आयिए ।

बात अगर बिजली की कि जाए तो हालात बिल्कुल पस्त है। ना  जाने गर्मी का मौसम आते ही बिजली की नौटंकी इतनी ज्यादा क्यों बढ़ जाती है। क्यों नहीं एक सथ्यी तौर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है ? कब तक बेशर्मो की तरह गालियां सुनते रहोगे ? स्मार्ट सिटी बनाने निकले थे ? क्या बड़े बड़े नेताजी के आ जाने से शहर बड़ा हो जयेगा? क्या बड़े बड़े नाव तैरने से शहर बड़ा हो जयेगा ? अरे साहब कब तक इस तरह लोगों से भीख मांग कर जीतोगे ? कुछ काम करके दिखा दो शायद 5 साल बाद भीख मांगने की स्थिति नहीं आएगी। क्यों नहीं सारकर अपनी होने पर भी साहिबगंज में एनटीपीसी का प्लांट बैठाया गया ? क्यों नहीं बिजली कि समस्या का निवारण किया जाता है ? क्या अफसर सिर्फ जेब भरने के लिए काम करेंगे ?

जिला का मुख्य शहर होने के बावजूद साहिबगंज शहर में 8 से 9 घंटे तक बिजली गुल रहती है। साहिबगंज के लोगों को इन  दिनों  जिस मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, शायद कुर्सी पर बैठे साहब को इसकी चिंता बिल्कुल नहीं है।

साहिबगंज न्यूज उन अफसरों को  भी अवगत करता है कि जिला में जितनी बिजली होनी चाहिए उसी हिसाब से बिजली आपूर्ति की जाए नहीं तो यह जल्द आंदोलन का रूप लेगा। बिजली की गंभीर स्थिति के कारण कई ऑफिसों  के काम रुके हुए रहते है।

जिला के मुख्य सहर में बिजली की यह व्यवस्था जिला प्रशासन की नाकामी को साफ जाहिर करता है। क्या इस तरह डिजिटल पढ़ाई करेंगे बच्चे? क्या ऐसे भविष्य तय होंगे? उम्मीद पर तो दुनिया कायम है और इसीलिए जिलेवासियों को भी उम्मीद है की जिला प्रशासन इस परेशानी से लोगों को जल्द  राहत देगी। 

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel