महिला का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा, साहिबगंज जिला की...


महिला का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा, साहिबगंज जिला की घटना

साहिबगंज जिले के राधा नगर थाने में 60 साल का एक बुजुर्ग ने एक महिला का सिर काटा और उसके बाल पकड़कर पहुंच गया। बुजुर्ग की इस हरकत को देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई।

घटना मंगलवार रात की है। बुजुर्ग ने पुलिस काे कहा "मैंने अपने बेटे की मौत का बदला ले लिया है।" पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। राधानगर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मेहंदीपुर गांव में स्वाधीन टुडू (25) की दो दिन पूर्व बीमारी से माैत हो गई थी। गांव में यह अफवाह फैल गई कि गांव की 60 वर्षीय महिला मतलू चाैड़े ने जादू-टोना कर स्वाधीन को मौत की नींद सुला दिया।



इसके बाद युवक के पिता सकल टुडू ने बेटे की माैत का बदला लेने की ठान ली। बेटे का अंतिम संस्कार करने के बजाय बदला लेने का विचार किया। मंगलवार की रात उसने मतलू की गर्दन काट कर हत्या कर दी। इसके बाद रात करीब 11 बजे हाथ में महिला का सिर लेकर राधानगर थाना पहुंच गया। 

एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि महिला का कटा सिर लेकर आरोपी ने थाना में आकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के बेटे व महिला का शव लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस की जांच जारी है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel