साहिबगंज मार्किट में मास्क लेकर नही निकले तो तैयार रहिये, ये होगा आपके...
Jul 11, 2020
Edit
साहिबगंज मार्किट में मास्क लेकर नही निकले तो तैयार रहिये, ये होगा आपके
साहिबगंज में आज दिनांक 11.07.2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर नगर क्षेत्र तथा मिर्जाचौकी मंडरो राजमहल में ज़िला प्रशासन द्वारा विशेष मास्क चेंकिंग अभियान चलाया।
अभियान के अंतर्गत साहिबगंज एवं मिर्जाचौकी नगर के सभी मुख्य चौक- चौराहे का भ्रमण किया गया तथा आने जाने वाले लोगों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया।
इस विशेष अभियान के तहत बिना मास्क के बाइक सवार चालकों को फाइन किया जा रहा है एवं सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन न करते हुए ज़्यादा सवारी बिठाने वाले ऑटो चालकों पर भी ज़ुर्माना किया जा रहा है एवं मास्क न लगाने वालों पर एफआईआर तथा 107 दर्ज़ भी करने का आदेश उपायुक्त वरुण रंजन ने दिया है.
उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार ज़िले में वृहत पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे बाइक सवार तथा आम जनों को मास्क के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तथा covid-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी दुकानदारों आमजनता, सब्ज़ी, फ़ल दुकान आदि पर मास्क चेक किया जा रहा है।
साहिबगंज शहर के दवा दुकानदारों से कहा गया है कि वह फ़्लू सर्दी, खांसी, सांस की तकलीफ बुखार आदि की दवा ख़रीदने वालों की सूची नाम एवं पता रजिस्टर में लिखे एवं प्रशासन को सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनकी अग्रतर जांच की जा सके।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.