JAC 10th, 12th Board Result इसी सप्ताह, यहाँ देखिये कहा होगा प्रकाशित


JAC 10th, 12th Board Result

सीबीएसइ के रिजल्ट 15 जुलाई तक आने की संभावना है, जबकि JAC Result 2020 जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही आ जायेंगे. यानी के अब जयादा दिन इंतज़ार करना नही होगा, दो-तीन दिन के भीतर रिजल्ट आने की संभावना है.

परीक्षा परिणाम जारी होते ही झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट्स (jac.nic.in, jacresults.com,  jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in) पर अपने रिजल्ट देख पायेंगे. परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थी या जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वे झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल/इंप्रूवमेंट एग्जाम दे पायेंगे.


झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने पिछले दिनों खुद ही कहा था कि मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे. JAC के वर्ष 2020 के रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी होंगे.

फरवरी में 11 से 28 तारीख के बीच 10वीं की परीक्षाएं ली गयीं थीं. आमतौर पर मई के महीने में 10वीं के रिजल्ट जैक जारी कर देता था. वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते कॉपी का मूल्यांकन समय पर नहीं हो पाया. यही वजह है कि रिजल्ट में करीब डेढ़ महीने का विलंब हो चुका है.

ज्ञात हो कि इस वर्ष अभी हाल ही में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) के नाम से एक फर्जी वेबसाइट का पता चला था, जिसे जैक ने ब्लॉक करवा दिया. इसलिए छात्रों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि फर्जी वेबसाइट आपकी सारी जानकारी लेने के बाद आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel