JAC 10th Result वर्ष 2014 के बाद झारखंड का सबसे बढ़िया...
Jul 8, 2020
Edit
JAC 10th Result वर्ष 2014 के बाद झारखंड का सबसे बढ़िया
जैक ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष 75.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. यह वर्ष 2013 से अब तक यह दूसरा मौका है, जब जैक बोर्ड में मैट्रिक के इतने बच्चे पास हुए हैं.
इसके पहले वर्ष 2014 में सबसे ज्यादा 75.03 फीसदी विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में पास घोषित किये गये थे.इन वर्षों में इस वर्ष सबसे कम विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. वर्ष 2020 में 3,85,144 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी, जबकि ज्यादा 4,78,079 परीक्षार्थी वर्ष 2014 में मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 3,60,005 परीक्षार्थी (75.30 फीसदी) पास घोषित हुए थे.
पिछले साल यानी वर्ष 2019 की बात करें, तो कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4,38259 थी. पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 3,10,349, जो कुल परीक्षार्थियों का 70.81 फीसदी होता है. इस तरह पिछले साल की तुलना में इस वर्ष का रिजल्ट 4.2 फीसदी बेहतर रहा. यानी 4.2 फीसदी बच्चे अधिक पास हुए.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.