साहिबगंज में आज 19 नए कोरोना पॉजिटिव...


साहिबगंज में आज 19 नए कोरोना पॉजिटिव



साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि  हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 19 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें 16 पुरुष तथा 3 महिलाएं हैं.

आज पुरानी साहिबगंज से दो पुरुष जिनकी उम्र 37 एवं 24 वर्ष है केलाबाड़ी साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 50 वर्ष है पुलिस लाइन साहिबगंज से दो पुरुष जिनकी उम्र 31 तथा 39 वर्ष है, वही एलसी रोड से एक बच्ची इसकी उम्र 10 वर्ष है गुल्ली भट्टा साहिबगंज से एक महिला दिन की उम्र 38 वर्ष है कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


साहिबगंज में आज 19 नए कोरोना पॉजिटिव

साथ ही भगैय्या मंडरो से एक महिला जिनकी उम्र 50 वर्ष है, एसपी ऑफिस से एक पुरुष जिसका जिसकी आयु 51 वर्ष है इकरा कॉलोनी मजहर टोला साहिबगंज से पुरुष की आयु 51 वर्ष है, तीन पहाड़ राजमहल से एक पुरुष जिसकी उम्र 32 वर्ष है, बडगामा तीन पहाड़ साहिबगंज से एक पुरुष जिसकी उम्र 37 वर्ष है वे भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

साथ ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना से एक पुरुष जिसकी उम्र 54 वर्ष है, ज़िरवाबाड़ी ओपी थाना साहिबगंज से एक और पुरुष जिसकी उम्र 33 वर्ष है, जैप-9 से एक पुरुष जिसकी उम्र 38 वर्ष है, पतनिया टोला साहिबगंज से एक पुरुष जिसकी उम्र 27 वर्ष है.

धर्मपुर पतना से एक पुरुष जिसकी उम्र 24 वर्ष है, राशु बोनो पतना  साहिबगंज से एक पुरुष जिसकी उम्र 27 वर्ष एवं महाराजपुर साहिबगंज से एक बच्चा की आयु 12 वर्ष है यह सभी 19 लोग आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।

साहिबगंज जिले में अभी तक कोरोना के 96 सक्रिय केस हैं, 39 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है। साहिबगंज में अभी तक कुल 137 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है। यह रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक कि है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel