विश्वनाथ गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, पोता ही निकला दादा का हत्यारा


विश्वनाथ गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, पोता ही निकला दादा का हत्यारा

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना स्थित फल व्यवसायी विश्वनाथ गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना के सारे राज जो अब तक रहस्य बने हुए थे, वे अब बाहर निकल आए हैं, क्योंकि जिला प्रशासन ने इस मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है।

आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि विश्वनाथ गुप्ता हत्याकांड मामले में उनके ही पोता सुमित कुमार गुप्ता का हाथ था, जिसे बीते दिनों उसके दो सहयोगियों के साथ शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में सुमित ने स्वीकार किया कि कर्ज में डूबे होने के कारण घर में लूटपाट की थी। इस क्रम में दादा से सुमित की कहासुनी हो गई, गुस्से में आकर उसने ही विश्वनाथ गुप्ता की हत्या कर दी। बता दें कि घटना के बाद से दिन-रात लगातार नगर थाना प्रभारी के अलावा जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी,

मुफस्सिल थाना प्रभारी व गंगा नदी थाना प्रभारी मिलकर मामले का उद्भेदन करने में जुटे हुए थे। हर पहलू से मामले की तहकीकात की जा रही थी। कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, कॉल डंपिंग, फिंगर-प्रिंट्स, घटना स्थल से लिए गए विभिन्न प्रकार के सैंपल के अलावा पुलिस कई चीजों पर पड़ताल कर रही थी।

उल्लेखनीय है कि विश्वनाथ गुप्ता का शव बीते दो दिसंबर को तालबन्ना स्थित उनके आवास से पुलिस ने बरामद किया था, जहां वे मृत पाए गए थे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "विश्वनाथ गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, पोता ही निकला दादा का हत्यारा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel