Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज COVID-19 के 9 नए मामले
Aug 12, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 9 नए मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 9 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
जिसमें से बाटा रोड साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 60 वर्ष है, कौड़ी खुटौना बोरियो साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 21 वर्ष है.
कुलीपाड़ा साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 23 वर्ष है, ज़िरवाबाड़ी साहिबगंज के तीन निवासी जिनकी आयु क्रमशः 25 वर्ष 28 वर्ष 34 वर्ष तथा तीनों पुरुष हैं
Also read: साहिबगंज में 4 बालू लोड ट़ेकटर जप्त, खुद ASI चला कर ले गए थाने
सदर अस्पताल कैंपस साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 40 वर्ष है, गुल्लीभट्टा साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 20 वर्ष है, कॉलेज रोड साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 42 वर्ष है। ये सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
साहिबगंज जिले में आज 5 बजे तक covid-19 के 236 सक्रिय मामले हैं तथा 177 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 418 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
अच्छी खबर है की आज 02 व्यक्ति को जिला प्रशासन के द्वारा स्वस्थ होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.