इस बार IPL टाइटल स्पॉन्सर बना Dream-11



इस बार IPL टाइटल स्पॉन्सर बना Dream-11


Sahibganj News: चाइनीज कंपनी VIVO की जगह टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान आज हो गया है. Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है. Dream 11 ने 250 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे ली हैं.



इस बार IPL के टाइटल स्पॉन्सर के लिए अनएकेडमी, टाटा और बायजू जैसी बड़ी कंपनी शामिल थे. अनएकेडमी ने 210 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. टाटा की बोली 180 करोड़ और बायजू की बोली 125 करोड़ रुपये की थी.

Also read: फिर एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री...

बता दें कि VIVO ने 2018 से 2022 तक (पांच साल) तक के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) IPL टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे पर भारत चीन तनाव के कारण इस बार VIVO को हटाया गया है.

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel