5 लाख इनामी नक्सली समेत 7 गिरफ्तार, पुलिस समेत 5 की हत्या क्या था
Aug 25, 2020
Edit
5 लाख इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस समेत 5 की हत्या क्या था
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि विशेष टीम ने रंगरोम जंगल से योजना बनाते माओवादियों को पकड़ने में कामयाब हुआ है. इनके पास से हथियार, गोली, बम, माओवादी का पर्चा, माओवादी का बैनर समेत अन्य सामान मिला है.
गिरफ्तार माओवादियों में जीतराय मुंडा (जोनल कमिटी मेंबर, दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, भाकपा माओवादी), जोगन पुर्ती उर्फ सुखराम उर्फ सनिका, मागो पाहन, दुखन मुंडा, मनय मुंडा, मंगल सिंह और शोभ शिष्य पाहन उर्फ भीम शामिल है.
साहिबगंज की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.