रांची के बिरसा मुंडा जेल में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, राजा पीटर समेत 54 बंदी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव...



रांची के बिरसा मुंडा जेल में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, राजा पीटर समेत 54 बंदी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव


रांची के भगवान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भी कोरोना अपना असर दिखा दिया है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद झारखंड के दो पूर्व मंत्री एनोस एक्का और राजा पीटर समेत 40 कैदी और 14 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.


रांची के बिरसा मुंडा जेल में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, राजा पीटर समेत 54 बंदी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

जेल आईजी ने आज इसकी पुष्टि की है, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अन्‍य कैदियों की भी जांच क्या जाएगा. जेल में संक्रमण फैलने से कैदियों में दहशत का माहौल है. साथ ही बता दे कार्मिक सचिव अजय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

Also read: दोस्त के घर बर्थ डे मनाने गया युवक की डूबने से मोत

इसके बाद उसे आइसोलेशन में भेजा गया है. अजय कुमार सिंह के आइसोलेशन में जाने के कारण कार्मिक विभाग का प्रभार वंदना दादेल और हिमानी पांडेय को मंत्रिमंडल सचिवालय एंव निगरानी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है.


साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel