Sahibganj Corona Virus Update: साहिबगंज से आज COVID-19 के 15 नए मामले



साहिबगंज से आज COVID-19 के 15 नए मामले


Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि  हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 15 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.



जिसमें से सब्जी मंडी बरहरवा से एक महिला जिनकी आयु 35 वर्ष बड़ादिग्घी बरहरवा सीएचसी बरहरवा से एक पुरुष जिनकी आयु 24 वर्ष, बीडीओ ऑफिस सदर साहिबगंज से 3 मरीज जिनमें से एक महिला जिनकी आयु 40 वर्ष  है.

Also read: अगर आप भी 15 अगस्त पर लेना चाहते है तिरंगा मास्क, तो ये खबर जरुर पढ़ें

एक पुरुष जिनकी आयु 44 वर्ष तथा एक बच्ची जिसकी आयु 11 वर्ष है, डीईओ ऑफिस सदर साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष, पटनिया टोला साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 30 वर्ष है.

बोरियों बाजार साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 40 वर्ष,सोहनपुर भट्ठा साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 20 वर्ष, बनपर टोला साहिबगंज से पुरुष जिसकी आयु 30 वर्ष, कल्याण चक साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 21 वर्ष है.

Also read: साहिबगंज के 14 वर्षीय युवक की ट्रकर की चपेट में आने से मौत

मोती झरना महाराजपुर साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 20 वर्ष, छोटा पंच गढ़ साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 27 वर्ष, सदर अस्पताल साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 30 वर्ष एवं महाजन पट्टी साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 25 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.

वही नील कोठी राजमहल से पूर्व में प्राप्त एक कोरोना संक्रमित मरीज जिनकी आयु 78 वर्ष थी,आज उनका सदर अस्पताल राजमहल में इलाज के दौरान निधन हो गया इस तरह साहिबगंज जिले में covid-19 से मरने वालों की संख्या अब पांच हो चुकी है।


इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।

साहिबगंज जिले में आज 5 बजे तक covid-19 के 221 सक्रिय केस हैं, 172 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 5 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 398  कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.

अच्छी खबर ये है कि आज 05 व्यक्ति को जिला प्रशासन के द्वारा स्वस्थ होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है।

साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel