साहिबगंज में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर, उपयुक्त पहुचे स्टेडियम...
Aug 8, 2020
Edit
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर, उपयुक्त पहुचे स्टेडियम
Sahibganj News: साहिबगंज में इस बार सावधानी बरत्ते हुवे मनाया जाएगा स्वंत्रता दिवस, इसके लिए तयारी सुरु हो गई है. उपायुक्त चितरंजन कुमार ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आज मुख्य आयोजन स्थल सिद्धू कान्हू स्टेडियम पहुच कर निरीक्षण जायजा लिया.
इस दौरान उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार ने स्वंत्रता दिवस के दिन विधि व्यवस्था एवं स्टेडियम का रंग रोगन करने समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह से सम्बंधित सभी प्रकार की व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया एवं खेल विभाग के कर्मियों को इंडोर स्टेडियम की समय समय पर साफ सफाई का निर्देश दिया. पूरे स्टेडियम का भ्रमण कर पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व स्टेडियम की साफ सफाई कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.