साहिबगंज: शादी में आए युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी से शिनाख्त- छापेमारी तेज


शादी में आए युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी से शिनाख्त- छापेमारी तेज

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पंचगढ़ कमरसी में गुरुवार रात 1:15 बजे एक शादी समारोह में गुलशन कुमार उर्फ मुंशी (पंचगढ़ निवासी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुलशन पड़ोसी के शादी में शामिल होने आए थे। डीजे पर नाचने के बाद घर वापस लौट आए थे,

परंतु बाइक लेने वापस लौटे, तभी किसी ने गोली चला दी, गोली उसके बाएं कंधे के नीचे छाती में लगी। आनन-फानन में पुलिस ने परिजनों की मदद से गुलशन को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. कुमार अंकित, डॉ. केशव कृष्णा, डॉ. ऋतुराज की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी शशि सिंह ने हत्या की वजह जमीन विवाद बताते हुए कहा कि आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है।

इस आधार पर बड़ा पंचगढ़, सिंघाड़ी, चानन, लोहंडा, सकरीगली, बड़ा व छोटा लोहंडा, प्रेमनगर, शांतिनगर, दुर्गाटोला सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज: शादी में आए युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी से शिनाख्त- छापेमारी तेज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel