लालू से मिलने पहुंची विधायक को और उसके बॉडीगार्ड को रांची में किया क्वारंटीन...
Sep 2, 2020
Edit
लालू से मिलने पहुंची विधायक को और उसके बॉडीगार्ड को रांची में किया क्वारंटीन
बिहार के बाराचट्टी से विधायक समता देवी को जिला प्रशासन ने हटिया गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. विधायक समर्थकों, दो बॉडीगार्ड और एक सहायिका के साथ रिम्स में इलाजरत लालू यादव से मिलने पहुंची थीं.रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से मिलने हर दिन बड़ी संख्या में नेता रिम्स पहुंच रहे हैं. कई टिकट की आस में तो कई अपने करीबियों को टिकट दिलाने की फरियाद लेकर लालू दरबार में पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को बाराचट्टी विधायक समता देवी अपने सहयोगियों के साथ लालू से मिलने रांची पहुंची.
विधायक के साथ 2 बॉडीगार्ड और एक सहायिका को भी जिला प्रशासन ने क्वारंटीन किया है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा ने उक्त कार्रवाई की है. बिना सूचना के विधायक के यहां पहुंचने की सूचना के बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा ने उन्हें सहायिका और बॉडीगार्ड के साथ क्वारंटाइन कर दिया.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.