साहिबगंज: स्वधार गृह और बाल गृह के सदस्यों का हुआ कोविड टेस्ट, पाए गए कोरोना
Sep 2, 2020
Edit
स्वधार गृह और बाल गृह के सदस्यों का हुआ कोविड टेस्ट, पाए गए सभी निगेटिव
Sahibganj News: साहेबगंज में संचालित स्वधार गृह और बाल गृह में रह रहे सदस्यो, और कर्मियो को Covid19 के मद्देनजर जिला स्तर पर चल रहे, स्पेशल टेस्ट ड्राइव के अंतर्गत मेडिकल टीम द्वारा सैंपल टेस्ट किया गया.जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम ने बताया की सभी लोगों का सैम्पल नेगेटिव पाए गये हैं.
उन्होंने बताया कि टेस्ट के दौरान बाल गृह के 22 सदस्य, एवं स्वधार गृह के 8 सदस्य का सैंपल टेस्ट किया गया था। सभी के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं एवं सभी सामान्य तथा स्वस्थ्य हैं.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.