पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बरहेट थाना का निरीक्षण किया...
Sep 2, 2020
Edit
पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बरहेट थाना का निरीक्षण किया
संथाल परगना के उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने आज साहिबगंज जिला के बरहेट थाना का निरीक्षण किया। थाना पहुंचने के उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक ने थाना से संबंधित विभिन्न कांडो की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि रूटीन वर्क के तहत निरीक्षण किया जा रहा है।इसके साथ ही डीआइजी ने बरहेट थाना के पूर्व प्रभारी हरीश कुमार पाठक के द्वारा राखी देवी पर गाली - गलौज, मारपीट का वायरल वीडियो की जांच करनें के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्थित,राखी देवी के आवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
पीड़िता ने डीआईजी को उस दिन घटित घटना की जानकारी विस्तार पूर्वक दी है।इसके साथ ही एक अन्य वायरल वीडियो में , पूर्व थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक पर, भोगनाडीह क्वरंटाइन सेंटर में पद स्थापित, होम गार्ड के जवानों के साथ हुए अभद्र व्यवहार मामले में , होम गार्ड के जवानों से कई जानकारी ली।
इस मौके पर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक मानोरंजन किस्पोट्टा, बरहरवा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक भीमा सिंह, बरहेट थाना प्रभारी त्रियुगी नारायण झा,प्रमोद टूडू,सौरभ कुमार,जगन्नाथ पान, सहित अन्य पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.