साहिबगंज में मनीषा के आरोपियों पर फुटा गुस्सा, योगी का पुतला फुका
साहिबगंज में मनीषा के आरोपियों पर फुटा गुस्सा, योगी का पुतला फुका
Sahibganj News: युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आदित्य ओझा की अध्यक्षता में आज साहेबगंज स्टेशन चौक पर उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विरोध में उ प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एखलाक नदीम उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रखी है आजकल वहां गुंडे, बदमाशों और बलात्कारियो का राज चल रहा है।
दुख की बात तो यह है कि राज्य सरकार भी ऐसे लोगों पर लगाम लगाने में नाकाम तो है ही उसपर उन्हें बचाने में लगी हुई है। जैसा कि हाथरस में इन दिनों दिख रहा है की किस प्रकार प्रशासन पीड़िता के शव को आधी रात को जला देते है और अब उसके परिवार पर दवाब बनाया जा रहा है।
युवा कांग्रेस मांग करती है कि अगर प्रदेश को चलाने में सक्षम नही है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दे। मौके पर जिलाध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा, नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान, अविनाश ओझा, संतोष स्वर्णकार, सत्य प्रकाश गोस्वामी, मो नजरुल, इलताफ, रंजीत कुमार, मेहताब उपस्थित थे।
0 Response to "साहिबगंज में मनीषा के आरोपियों पर फुटा गुस्सा, योगी का पुतला फुका"
Post a Comment