साहिबगंज: साहेबगज कॉलेज में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न...


साहेबगज कॉलेज में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न

Sahibganj News: स्नातक एवं स्नातकोत्तर फाइनल की परीक्षा की शान्ति व कदाचार मुक्त हुई  है। वही डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि साहेबगज महाविद्यालय साहेबगज में स्वच्छ, कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पूरे झारखंड और बिहार में  जाना जाता है।

साहेबगज कॉलेज में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न


उस व्यवस्था को अक्षुण  रखने के लिए शिक्षक कर्मियों एवं छात्रों का सहयोग मिला रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश व सहयोग सहायता से परीक्षा को  स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है।

परीक्षा के गरिमा और महाविद्यालय के डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता ,सफाई एवं सेंट्रलाइजर समय-समय पर किया जा रहा है। सभी परीक्षा स्थल परिसर व  रूम को सैनिटाइजर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।

सरकार विश्वविद्यालय एवं यूजीसी के गाइडलाइन का अक्षरश पालन किया जा रहा है । छात्रों को निदेश दिया गया है  कि वे महाविद्यालय परिसर में आने से पहले परीक्षा एडमिट कार्ड एवं मास्क पहन कर ही परिसर में प्रवेश करें। 

मास्क को  सख्ती से पालन किया  गया है। साथ ही किसी तरह का कोई भी गजट पेपर मोबाईल न लेकर आए। केवल एडमिट कार्ड कलम  लेकर ही आए।  परिसर में  144 लागू है 100 मीटर के दायरे में मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

परीक्षा की सारी तैयारी कर ली गई है। केंद्राधीक्षक डॉ रणजीत कुमार सिंह  साथ में परीक्षा नियंत्रक डॉ अनूप कुमार साह परीक्षा का निरक्षण किया। सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए शारारिक दूरी सेनिटजर  व अन्य नियम पालन करते हुए सीट प्लान भी उस तरह से बैठने की व्यवस्था किया जा रहा है।

जो परीक्षार्थी मास्क नहीं लाते हैं या भूलवश नहीं पहनते हैं उसे परीक्षा विभाग से मास्क उपलब्ध किया जा रहा है। आज प्रथम पाली में  स्नातक में 3 82 तथा स्नातकोत्तर में 312 उपस्थित हुए। परीक्षा में कुणाल कांत वर्मा मदद कर रहे हैं।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: साहेबगज कॉलेज में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel