छठ पूजा महापर्व के दिन ना करें ये गलतियां, व्रत माना जाएगा अपूर्ण
Sahibganj News : शास्त्रों में कहा गया है कि छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी दूर हो जाती है। छठी मैय्या की पूजा करने से संतान की प्राप्ति भी होती है। सूर्य जैसी श्रेष्ठ संतान पाने के लिए अधिकांश महिलाएं छठ पूजा का यह व्रत रखती हैं।
यूं तो भारतीय सभ्यता में कई सारे व्रत होते हैं लेकिन छठ पूजा के व्रत को कठिन उपवासों में से एक माना जाता है क्योंकि इस व्रत से जुड़े नियम बेहद कठिन होते हैं। साफ-सफाई का भी छठ पूजा में बहुत महत्व होता है। जिस जगह पर छठ पूजा का प्रसाद बनता है उसे साफ सुथरा रखना चाहिए।
गंदे हाथों से छठ पूजा का प्रसाद न ही बनाना चाहिए और न ही छूना चाहिए। जिस जगह पर घर पर खाना बनाया जाता है वहां पर छठ पूजा का प्रसाद नहीं बनता है। मिट्टी के चूल्हे पर ही छठ पूजा का प्रसाद बनाते हैं। प्रसाद बनाने के बाद भोग से पहले उसे नहीं चखना चाहिए।
छठ पूजा के दिन इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे पूजा के किसी भी सामान को बिना हाथ धोए नहीं छूएं और यदि वे ऐसा कर देते हैं तो फिर उस सामाग्री को उपयोग में न लें।
0 Response to "छठ पूजा महापर्व के दिन ना करें ये गलतियां, व्रत माना जाएगा अपूर्ण"
Post a Comment