झारखण्ड बिहार के लोगों के लिए एक और खुशखबरी, लो खुल गया दानापुर - साहिबगंज एक्सप्रेस
Sahibganj News : झारखण्ड बिहार को जोड़ने वाली दानापुर - साहिबगंज एक्सप्रेस ट्रेन 03235/03236 को दिनांक 21 नवंबर से शुरू किया जा रहा है। बता दे की यह ट्रेन कोविड स्पेशल ट्रेनों में भी शामिल थी। लेकिन अब इस ट्रेन को पहले की तरह चलाया जाएगा।
गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर ने एक प्रेस सूचना जारी कर इसकी सूचना दी। बता दे रेलवे ने साथ ही कुछ और ट्रेनों को भी खोलने का ऐलान किया है। जिसमे राजेन्द्र नगर - बांका इंटरसिटी एक्स्प्रेस 03242/03241 को भी 21 नवंबर से शुरु करने की अनुमति दी है। ये ट्रेन 21 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "झारखण्ड बिहार के लोगों के लिए एक और खुशखबरी, लो खुल गया दानापुर - साहिबगंज एक्सप्रेस"
Post a Comment