साहिबगंज : दिवाली मनाने जा रहे हैं तो इन बातों को पहले समझ लें


Sahibganj News: दिवाली मनाने जा रहे हैं तो दो बातें पहले समझ लें। पहली, कि एयर पॉल्यूशन कोरोना के खतरे को बढ़ाता है। दूसरा, इस समय हवा में पाल्यूशन का लेवल काफी अधिक बढ़ जाता है,जो सीधे तौर पर फेफड़ों पर बुरा असर डालता है। 

साहिबगंज : दिवाली मनाने जा रहे हैं तो इन बातों को पहले समझ लें

ये हम नहीं ,बल्कि साहिबगंज जिले के जाने - माने एवं मशहूर डॉक्टर महमूद आलम बता रहे हैं। इसलिए दिवाली को सेलिब्रेट करें, लेकिन कोविड-19 और एयर पॉल्यूशन के बीच कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। दीया या मोमबत्ती जलाने से पहले सैनेटाइज़र का इस्तेमाल न करें।

 डॉक्टर आलम कहते हैं की दीया या मोमबत्ती जलाने से पहले अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर का प्रयोग बिल्कुल न करें। यह आग पकड़ सकता है और दुर्घटना हो सकती है। लेकिन अगर आपने भूलवश  सैनेटाइजर लगाया है तो 15 से 20 मिनट बाद ही आग से जुड़े काम करें। बेहतर होगा कि सैनेटाइजर की जगह साबुन और पानी का इस्तेमाल करें।


एयर पॉल्यूशन कई तरह से शरीर पर बुरा असर छोड़ता है। सांस के रोग जैसे सीओपीडी, ब्रॉन्कियल अस्थमा के लक्षण गंभीर होने लगते हैं।थकान, सिरदर्द के अलावा आंख, नाक और गले में जलन हो सकती है। शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर मेहमूद आलम के अनुसार ऐसा करने से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर बुरा असर पड़ता  है। ऐसे लक्षण दिखने पर फिजिशियन की सलाह लें।

डॉक्टर आलम के अनुसार एयर पॉल्यूशन और पटाखे के धुएं से आंखों से पानी आना, लाल हो जाना और खुजली जैसे लक्षण दिख सकते हैं। धुंधला दिखना या कम दिखने की तकलीफ हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एयर पॉल्यूशन में मौजूद रसायनों का सीधा असर आंसुओं के बनने की क्षमता पर पड़ता है।


बेहतर होगा कि जिन जगहों पर पॉल्यूशन और डस्ट अधिक है वहां जाने से बचें।अगर जाना जरूरी है तो चश्मा लगाएं और वापस लौटने के बाद आंखों को सादे पानी से धोएं। कुछ आई ड्रॉप्स भी पॉल्यूशन का असर घटाते हैं, इसे एक्सपर्ट की सलाह से ले सकते हैं।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज : दिवाली मनाने जा रहे हैं तो इन बातों को पहले समझ लें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel