साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव ने समस्त जिलेवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
Sahibganj News: साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने समस्त जिलेवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं (Sahibganj Deputy Commissioner wishes all Diwali greetings) दी, और कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि यह दीपावली आपके जीवन में नया प्रकाश लेकर आए.
साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील एवं निवेदन किया है की आप मिट्टी के दीये जलाएं और सिर्फ़ ग्रीन पटाख़ों का प्रयोग करें. उपायुक्त के अलावा राजमहल सांसद विजय हांसदा,विधायक अनंत ओझा,जिला कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने भी जिले वासियों को महापर्व कि शुभ कामनाएं दी हैं.
0 Response to " साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव ने समस्त जिलेवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं"
Post a Comment