अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, ठंड और बढ़ने की संभावना
Sahibganj News : अब पुरे देशभर में ठंड दस्तक दे चुका है, इसके साथ ही कई राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है.
वहीं विगत 24 घंटे की बात करें तो बिहार की राजधानी पटना में उत्तर-पश्चिम हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही है. आसमान साफ़ रहने की वजह से दक्षिण बिहार के शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिली.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक जीशान अंशारी ने बताया कि 14 शहरों की सूची में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेलसियस गया में दर्ज किया गया है.
वहीं पटना का न्यूनतम तापमन 10.8 डिग्री और भागलपुर का 13 डिग्री दर्ज किया गया है. उत्तर बिहार में पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
बता दें कि बिहार में अभी उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चल रही है. वहीं हवा में नमी का स्तर 40 से 80 प्रतिशत के आसपास है. अगले 24 घंटे में आसमान साफ़ रहेगा लेकिन रात में मौसम में भारी बदलाव देखा जा सकता है.
0 Response to "अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, ठंड और बढ़ने की संभावना"
Post a Comment