साहिबगंज में टीका लेने के लिए वैक्सीनेशन वैन को आप भी बुला सकते हैं अपने घर
साहिबगंज : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज दिनांक 04.06.2021 से जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडों में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिए 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण कि सुविधा दी जाएगी।
पूर्व में उपायुक्त के निर्देशानुसार कई प्रखंडों में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिए टीकाकरण किया जा रहा है। परंतु अब बाकी सभी प्रखंडों में लोगों को मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिए टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा है कि किसी भी प्रखंड में 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के 10 लोग अगर चाहें तो संपर्क कर मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को अपने क्षेत्र में बुला सकते हैं एवं कोविड-19 का टीका ले सकते हैं।
इस बाबत उन्होंने सभी प्रखंडों के बीपीएम का मोबाइल नंबर जारी किया है। जिस पर संपर्क कर 10 या उससे अधिक लोग होने पर 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण वाहन विशेष रूप से उनके क्षेत्रों में जाएगा एवं उनका टीकाकरण करेगा।
- दिए गए नंबर पर संपर्क कर मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से आप भी ले सकते हैं कोरोना का टीका :
- बोरियो एवं मंडरो प्रखंड के लोग 9199566948 नंबर पर अजीत कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- बरहेट प्रखंड के लोग 9155 73 2078 पर संदीप कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- पतना प्रखंड के लोग 870 9568 119 पर विजय कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- बरहरवा प्रखंड के लोग 950 45 810 11 पर रवि कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- राजमहल एवं उधवा प्रखंड के लोग 8371195864 पर अमित कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- तालझारी प्रखंड के लोग 7117 755383 पर विजय कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- सदर प्रखंड साहिबगंज के लोग 9693699452 पर मनोज कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
याद रहे मोबाइल वैक्सीनेशन वैन की सुविधा लेने हेतु 45 वर्ष या उससे अधिक के 10 लोगों का होना जरूरी है, तभी उक्त सुविधा मिल सकेगी।
उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने आसपास मोहल्ले आदि के 10 लोग एकत्रित करके दिए गए नंबर पर कॉल कर मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को अवश्य अपने क्षेत्रों में बुलायें एवं टीकाकरण का लाभ लें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज में टीका लेने के लिए वैक्सीनेशन वैन को आप भी बुला सकते हैं अपने घर"
Post a Comment