वैक्सीन लेने के लिए एनएसएस वॉलिंटियर ने तोड़ दिया अपना सोमवारी व्रत


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट- 4 के द्वारा एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह एवं हिना कौसर के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

वैक्सीन लेने के लिए एनएसएस वॉलिंटियर ने तोड़ दिया अपना सोमवारी व्रत

जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय के मानसी रॉय, मुकेश कुमार, सुषमा टूडू, कंचन किस्कु सहित कई अन्य एनएसएस वॉलिंटियर्स ने वैक्सीन लिया। वैक्सीन लेना कितना जरूरी है,

इसका पता इस बात से चलता है कि आज कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए साहिबगंज महाविद्यालय की एनएसएस वॉलिंटियर मानसी कुमारी व अन्य ने अपना सोमवारी व्रत तोड़ दिया और वैक्सीन लिया।

यह हमारे समाज एवं हमारे आसपास के लोगों के लिए बहुत अच्छा उदाहरण है। मानसी कुमारी ने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय एनएसएस यूनिट-4 के द्वारा गोद लिया गया गांव घोघी संथाली बड़ा पंचगढ़ में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था।

वहीं पर हमारे एनएसएस वॉलिंटियर के द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा था, तो मैंने सोचा की वैक्सीन ले लूं, पर आज मेरा सोमवारी व्रत था। फिर अचानक मुझे ख्याल आया कि वैक्सीन लेना सबसे ज्यादा जरूरी है,

क्योंकि यदि हम स्वस्थ रहेंगे और कोरोना महामारी के प्रभाव से बचेंगे तो आगे कई मौकों पर व्रत रख सकते हैं। इसलिए मैंने वैक्सीन का पहला डोज लिया और वैक्सीन लेते हुए मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ।



Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "वैक्सीन लेने के लिए एनएसएस वॉलिंटियर ने तोड़ दिया अपना सोमवारी व्रत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel