CLOSE ADS
CLOSE ADS

पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए एनवाईके ने किया जागरूक, 11000 किलो प्लास्टिक कचड़े का उठाव का लक्ष्य


Sahibganj News : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन साहिबगंज के द्वारा बरहरवा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विशाल कुमार कुशवाहा

पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए एनवाईके ने किया जागरूक, 11000 किलो प्लास्टिक कचड़े का उठाव का लक्ष्य

और अजीत कुमार घोष के नेतृत्व मे नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 नया बाजार और कहारपाड़ा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन साहिबगंज के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन,


इस दौरान मौजूद अतिथियों ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के सहयोग से लगभग 250 किलो प्लास्टिक के वेस्ट कूड़े - कचरे को इकट्ठा किया। मुख्य अतिथि एनवाईके के शुभम चंद्रन ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले से 11000 किलो प्लास्टिक के वेस्ट कूड़े - कचरे को इकट्ठा करने

NYK made aware not to use polythene, aims to lift 11000 kg of plastic waste

और लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। नेहरू युवा केन्द्र की टीम ने ग्रामवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्लास्टिक का उपयोग ना करें, क्योंकि प्लास्टिक से अनेकों प्रकार के नुकसान होते हैं।

लोग प्लास्टिक के जगह थैले का उपयोग करें और अपने आस - पास, गांव - मुहल्ले को स्वच्छ रखें। सांसद प्रतिनिधि दिलीप भगत, नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, समाजसेवी राजकमल भगत आदि ने भी लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। मौके पर वीणा देवी, सुनीता देवी, अब्दुल शेख, किशन दास, संतोष महतो,भन्नर पाल, कार्तिक कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए एनवाईके ने किया जागरूक, 11000 किलो प्लास्टिक कचड़े का उठाव का लक्ष्य"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel